विचार शक्ति का विकास-कभी - कभी हम यह सोचकर परेशान होते हैं कि गली नं . तीन थी या चार । हम यह नहीं याद कर पाते कि दोस्त की कल पहनी हुई कमीज का रंग कौन सा था ? या घड़ी कहीं रखकर भूल गये ? लाइब्रेरी के किस तरफ भौतिक की पुस्तक रखी है ?

 ये सब सामान्य बातें हैं जिन्हें अक्सर हम भूल जाते हैं

 उपाय :

 हमें अपनी विचार शक्ति को पैना करने की जरूरत है । निम्नलिखित दिमागी कसरत निश्चित रूप से इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगी : 

1. दुकान के शीशे में से देखें तथा अनुमान लगायें कि कितनी वस्तुएं प्रदर्शन के लिए रखी है ।

2. किताबों , पैनों , गिलास आदि के वजन का अनुमान लगायें ।

https://vapourfertile.com/t12ijp93?key=1672e788b4311277a5d3ab43d278955c

 3. आंखें बंद करके विभिन्न वस्तुओं को छूने तथा पहचानने की कोशिश करें । इसके बाद अनुमान लगायें कि किस मैटिरियल का इस्तेमाल हुआ है ? तथा उनकी गुणवत्ता को पहचान करने की कोशिश करें । 

4. जब आप सैर करें तो अपने अंदर दूरी का अनुमान लगाने की योग्यता का विकास करें । गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए कितने कदम चलना होगा इस बात का अनुमान लगायें । इसके बात अपने कदम गिनें तथा जांच करें । अगर अनुमान गलत निकले तो अगली बार बेहतर करने की कोशिश करें । 

महत्त्वपूर्ण संकेत : अनुमान