खोज ने यथार्थ रूप लेने से पहले कल्पना में स्थान पाया । कल्पना एक कार्यशाला है जहां मनुष्य की योजनाएं जन्म लेती हैं । कल्पना एक शक्तिशाली फोर्स है । जो दैहिक दिमाग से ज्यादा शक्तिशाली है । कल्पना में दिमाग के बाद भी जीवित रहने की शक्ति है । सीखने या याद करने में इस शक्ति का प्रयोग करें ।
काल्पनिक चित्र :
जो कुछ आप पढ़ते है । उसे काल्पनिक चित्र में तब्दील करने की कोशिश करें । हमारे देखने की मेमोरी सुनने की मेमोरी की अपेक्षा बीस गुना अधिक है । क्योंकि आंखों की कोशिकाएं जो दिमाग के साथ जुड़ी हैं , वे कानों की कोशिकाओं के मुकाबले बीस गुना मजबूत है । काल्पनिक चित्रण विधि का प्रयोग इतिहास जैसे विषय में अच्छी तरह से किया जा सकता है । उदाहरण के लिए अगर आपको हड़प्पा सभ्यता के बारे में जानने की आवश्यकता है तो पढ़ो , समझो तथा उस सभ्यता का दिमाग में चित्रण करें तथा उसमें रहने की कोशिश करें ।
इस बात का ध्यान रखें जो कुछ आप पढ़ते हैं उसके बारे में संबंध बैठाने के लिए आपके पास कुछ न कुछ चित्रण अवश्य होता है । सुनना हमें सीखने में मदद करता है जबकि देखना तथा कल्पना लम्बे समय तक याद रखने में मदद करता है ।
मानसिक चित्रण ने मुझे पूर्ण स्मृति धारण करने में राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने में सहायता की । इसलिए किसी भी चीज का दिमाग में हमेशा चित्रण करें ।
महत्त्वपूर्ण संकेत : मानसिक चित्रण
0 Comments