अपूर्ण काम का महत्व-असफलता नई शुरूआत को जन्म देती है । किसी ने ठीक ही कहा है सफलता पाने के लिए असफलता की दर दुगुनी कर दो । असफल होने पर मनुष्य नई कोशिश करता है ; नए विचारों को जन्म देता है ; नए लोगों के संबंध में आता है ; नए संगठन एवं दोस्ती बनाता है । जबकि सफल होने पर दिमाग संकीर्ण हो जाता है ।
पढ़ाई में इस विचारधारा को कैसे लागू करें ?
यह नियम या विचारधारा लम्बी व्याख्या तथा साहित्य में बेहतर रूप में लागू होती है । बड़े टापिक को याद करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि उक्त विषय को विभिन्न भागों में बांटकर याद किया जाए । इस तरह छोटे हिस्सों में बंटे हुए पाठ को याद करना अधिक आसान हो जाता है । इस प्रकार अपूर्ण कार्य को भी फायदेमंद बनाया जा सकता है ।
महत्त्वपूर्ण संकेत : अधूरा काम
0 Comments