स्पाईडर नोट

  


नोट बनाने का यह सबसे बेहतर तथा प्रभावपूर्ण तरीका है । अंतिम नोट्स हमेशा संक्षिप्त तथा सांकेतिक होने चाहिए । साथ ही सभी महत्त्वपूर्ण सूचनायें इसमें सम्मिलित होनी चाहिए ताकि परीक्षा से पहले अंतिम बार तथा कम समय में दोहराया जा सके ।

 स्पाईडर नोट बनाते समय , प्राथमिक विचार केन्द्र में होना चाहिए तथा द्वितीय एवं कम महत्त्वपूर्ण विचार श्रृंखलाबद्ध क्रम से बाद में आने चाहिए ताकि एक बार निगाह डालने पर संपूर्ण विषय स्मृति में तुरंत स्मरण हो सके ।

 ( जैसा कि अगले पृष्ठ पर चित्र में दिखाया गया है । ) 

स्पाईडर नोट्स बनाने के लाभ 

1. संबंधित शब्दों को चयनित क्रम में लिखकर 65 प्रतिशत समय बच जाता है । 

2. सिर्फ संबंधित शब्दों को ही पढ़ने से 90 प्रतिशत समय की बचत होती है ।

3.करीब 90 प्रतिशत दोहराने में लगने वाले समय की बचत होती है । 

 4. अनावश्यक मुख्य शब्दों को ढूंढ़ने में 85 प्रतिशत समय की बचत होती है । 

5. मुख्य शब्दों का आसानी से चयन किया जा सकता है । 

6. मुख्य विषयों पर ध्यान केन्द्रित किया जा सकता है । 

7. मुख्य शब्दों में जल्दी संबंध बैठाया जा सकता है । 

8. हमारा दिमाग इस तरह से बनाये गए नोट्स को जल्दी ग्रहण करता है तथा आवश्यकता पड़ने पर सभी नोट्स तुरंत स्मरण कर पाता है ।

 महत्त्वपूर्ण संकेत : स्पाईडर नोट्स :

Post a Comment

0 Comments