कोई विषय याद करने के लिए चुनें । इसे दोहराने में 15 मिनट इस प्रकार लगायें कि आप बिना देखें उस विषय को ठीक ढंग से स्मरण कर सकें ।

 इसके बाद अन्य विषय को लें । अतिरिक्त सीखने के सिद्धांत के अनुसार हमें कम से कम एक तिहाई समय ( याद करने में लगाये गए समय का भाग ) उसी पिछले विषय को दोहराने में और अधिक लगाना चाहिए । यह समय याद करने के तुरंत बाद लगाना है ।

 उदाहरण के लिए , विषय को दोहराने में 5 मिनट का समय ( 15 मिनट का एक तिहाई भाग ) और दें । ऐसा करने से हम काफी हद तक रिविजन टाइम बचा सकते हैं । ऊपर लिखित सिद्धांत के अनुसार सीखने में थोड़ा अधिक समय देने से उस विशेष विषय को बेहतर रूप में धारण करने में सहायता मिलेगी । 

हम परीक्षा में समय का अभाव , इसलिए नहीं पाते कि हम तेजी से लिख नहीं पा रहे हैं बल्कि हम तेजी से स्मरण नहीं कर पा रहे हैं ।

 अतिरिक्त सीखना जल्दी स्मरण कराने में सहायक होता है ।


 महत्त्वपूर्ण संकेत : एक तिहाई अधिक समय