विचार करो कि आप छः दिन बाद परीक्षा में बैठने जा रहे हैं । आपको पांच विषयों की तैयारी करनी है । आप निम्नलिखित में से कौन सा तरीका अपनायेंगे ?
तरीका 1 : एक दिन में एक विषय पढ़ा जाए तथा छठे दिन अंतिम रूप से सभी विषय दोहरायें जाएं ।
तरीका 2 : सभी विषयों की संयुक्त रूप से पढ़ा जाए जैसे दो घंटे गणित , फिर अगले दो घंटे इतिहास आदि । आइये विश्लेषण करें तथा दिमाग को समझें । विश्लेषण जब हम कोई खास विषय मसलन गणित पढ़ते है तो दिमाग का एक खास भाग अन्य भाग की अपेक्षा अधिक काम करने लगता है । जब हम इतिहास की ओर ध्यान देते हैं तो दिमाग का दूसरा भाग काम करने लग जाता है तथा गणित पढ़ने वाला भाग आराम में लग जाता है । इस प्रकार , विषय बदलकर पढ़ने से दिमाग के विशेष भाग को बारी - बारी से ताजा होने का अवसर मिल जाता है तथा हमें थकान महसूस नहीं होती । परिणाम अगर हम पूरे दिन एक ही विषय को पढ़ें तो दिमाग के खास भाग पर अधिक दबाव बनता है जो कि किसी भी सूरत में अवांछनीय है । इसलिए सभी विषयों को बदल - बदलकर संयुक्त रूप में पढ़ें । जैसे दो से तीन घंटे गणित पढ़ने के बाद , भूगोल । फिर अगले दो घंटों में अन्य विषय । महत्त्वपूर्ण संकेत : विषयों का संयुक्त चयन
0 Comments